Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers vs Bengaluru Bulls | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-10-04 9

Jaipur Pink Panthers will take on defending champions Bengaluru Bulls in match number 120 of the Pro Kabaddi League Season 7 at Tau Devilal Sports Complex, Panchkula on Friday. The winners of the inaugural have had a mixed season so far, they started brilliantly at the start of the season but their form tapered as the league progressed. In their first 9 games, Pink Panthers had suffered just two defeats but in the next 11 games, they could manage only two more wins and a couple of ties.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 120वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को प्लेऑफ के दौर में बने रहने के लिए बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए। जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच यह मैच पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। बेंगलुरु बुल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, जबकि जयपुर को प्लेऑफ की दौर में बने रहने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अब तक 20 मैचों में 8 जीत दर्ज की है और 52 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं बेंगलुरु की टीम 20 मैचों में 11 जीत के साथ 63 अंक हासिल किए हैं और टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है।

#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #BengaluruBulls #MatchPreview